नरेगा भारत सरकार की एक बहुत ही बहुआयामी योजना हैं. इसे राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के नाम से भी जाना जाता हैं. इस योजना को 2006 में शुरू किया गया था. नरेगा योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को उनके पंचायत में ही एक वितीय वर्ष में 100 दिनों का रोजगार सरकार के द्वारा उपलब्ध कराया जाता हैं.
नरेगा योजना के तहत कार्य करने वालों का ऑनलाइन Nrega Attendance Check कैसे करते हैं. उसकी प्रक्रिया इस लेख में दी गई हैं. जिससे आप घर बैठे ही ऑनलाइन Mgnrega Attendance List को देख सकते हैं.
Nrega Attendance ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया
स्टेप 01 – यदि आप Attendance Check करना चाहते हैं. तो ऑफिसियल लिंक को ओपन करें. और अपने राज्य को सेलेक्ट करें.
स्टेप 02 – यहाँ पर आप Financial Year, District, Block, Panchayat को सेलेक्ट करके Proceed बटन को क्लिक करें.
स्टेप 03 – अब इस Gram Panchayat Reports पेज पर आपको R2 Demand, Allocation & Musteroll का विकल्प दिखाई देगा. उसमे से Alert On Attendence के आप्शन को सेलेक्ट करें.
स्टेप 04 – आपके सामने आपके पंचायत के NREGA Attendance की सूची आ जाती हैं. अब आप यहाँ पर चके कर सकते हैं. की कौन से लाभार्थी कितना दिन काम किया हैं.