भारत सरकार द्वारा संचालित NREGA (MGNREGA) योजना जिसे राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून के नाम से भी जाना जाता हैं. इस योजना को 25 अगस्त 2005 को पारित किया गया था. इस योजना के तहत प्रत्येक वितीय वर्ष में किसी भी इच्छुरक ग्रामीण परिवार के व्यस्क को न्यूनतम भत्ते पर 100 दिनों का रोजगार देने का प्रवधान हैं.
नरेगा योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक के पास नरेगा जॉब कार्ड होना चाहिए. इस योजना के लिए प्रत्येक वर्ष नए जॉब कार्ड बनता हैं. फिर Nrega Job Card List को जारी किया जाता हैं. इस लेख में नरेगा लिस्ट, Nrega Job Card, Nrega MIS Report, Mgnrega Job Card List, महात्मा गांधी नरेगा से संबंधित सभी जानकारी दी गई हैं. और नरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन कैसे करते हैं. उसकी सभी प्रक्रिया दी गई हैं.
NREGA (MGNREGA) योजना क्या हैं?
नरेगा / मनरेगा योजना को भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा संचालित किया जाता हैं. इसे राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के नाम से भी जाना जाता हैं. इस योजना के तहत प्रत्येक वितीय वर्ष में किसी भी इच्छु ग्रामीण परिवार के व्यस्क को न्यूनतम भत्ते पर उनके निवास स्थान के समीप ही 100 दिनों का रोजगार देने का प्रवधान हैं. इस योजना की शुरुआत 2 फ़रवरी 2006 को की गई थी.
Nrega Job Card List देखने की प्रक्रिया
नरेगा जॉब कार्ड के लिए आपने आवेदन किया हैं. और आप अपने पंचायत गांव की नरेगा ग्राम पंचायत सूची में अपना नाम देखना चाहते हैं. तो नीचे बताए गए प्रक्रिया को पालन करके नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में अपने नाम को चेक कर सकते हैं.
स्टेप 01 – नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट देखने के लिए पहले अधिकारिक वेबसाइट https://nrega.nic.in पर जाएँ.
स्टेप 02 – होम पेज पर मेनू में Login के विकल्प को सेलेक्ट करके उसमे से Quick Access को सेलेक्ट करें और फिर Panchayats GP/PS/ZP Login के आप्शन पर क्लिक करें.
स्टेप 03 – अब आपके सामने तीन विकल्प दिखाई देते हैं. इनमे से पहले विकल्प Gram Panchayats को सेलेक्ट करें.
- Gram Panchayats
- Panchayat Samiti/Block Panchayat/ Mandal
- Zilla Panchayats
स्टेप 04 – यहाँ पर आपको ‘Generate Reports’ के विकल्प को सेलेक्ट करना हैं.
स्टेप 05 – अब आपके सामने सभी राज्यों की लिस्ट ओपन हो जाती हैं. आप अपने राज्य (State) के नाम को सेलेक्ट करें.
स्टेप 06 – यहाँ पर आप Financial Year, District, Block, Panchayat को सेलेक्ट करके Proceed बटन को क्लिक करें.
स्टेप 07 – अब आपके सामने Gram Panchayat Reports का पेज ओपन हो जाता हैं. इस पेज पर आपको 6 विकल्प दिखाई देता हैं. इनमे से R1. Job Card / Registration विकल्प में से ‘Job card/Employment Register’ को सेलेक्ट करें.
स्टेप 08 – आपके सामने NREGA Employment Register खुल जाता हैं. यहाँ पर नरेगा जॉब कार्ड सूची में अपने नाम को चेक कर सकते हैं.
Nrega Job Card List में लाभार्थी के नाम को अलग – अलग रंगों में दर्शाया गया हैं. इन रंगों का मतलब क्या होता हैं. नीचे टेबल में दिया गया हैं.
जॉब कार्ड सूची (State Wise)
State Wise NREGA Workers
State | Active Workers | Total Workers |
ANDAMAN AND NICOBAR | 10,695 | 57,142 |
ANDHRA PRADESH | 92,79,855 | 1,20,92,822 |
ARUNACHAL PRADESH | 3,31,258 | 4,86,248 |
ASSAM | 58,27,660 | 1,16,96,853 |
BIHAR | 86,94,408 | 1,65,95,117 |
CHHATTISGARH | 59,54,092 | 83,90,647 |
DN HAVELI AND DD | 2,224 | 34,295 |
GOA | 6,462 | 50,888 |
GUJARAT | 24,32,865 | 88,44,565 |
HARYANA | 8,39,941 | 23,31,522 |
HIMACHAL PRADESH | 13,31,629 | 27,82,520 |
JAMMU AND KASHMIR | 15,08,386 | 23,13,715 |
JHARKHAND | 38,73,708 | 1,00,32,619 |
KARNATAKA | 78,96,663 | 1,81,18,790 |
KERALA | 23,54,119 | 58,80,263 |
LADAKH | 40,074 | 50,821 |
LAKSHADWEEP | 188 | 16,735 |
MADHYA PRADESH | 97,82,472 | 1,72,97,619 |
MAHARASHTRA | 65,92,668 | 2,89,69,893 |
MANIPUR | 6,62,579 | 9,29,694 |
MEGHALAYA | 8,56,432 | 12,25,566 |
MIZORAM | 2,16,375 | 2,42,714 |
NAGALAND | 5,96,087 | 7,80,665 |
ODISHA | 71,12,621 | 1,02,12,897 |
PUDUCHERRY | 66,678 | 1,13,921 |
PUNJAB | 14,34,397 | 27,62,287 |
RAJASTHAN | 1,19,41,173 | 2,24,32,890 |
SIKKIM | 91,222 | 1,41,310 |
TAMIL NADU | 88,53,353 | 1,18,35,598 |
TELANGANA | 57,22,704 | 1,11,43,929 |
TRIPURA | 10,09,495 | 11,85,765 |
UTTAR PRADESH | 1,22,77,193 | 2,01,81,546 |
UTTARAKHAND | 10,30,027 | 17,06,139 |
WEST BENGAL | 1,04,43,621 | 2,57,23,680 |
NREGA Muster Roll देखने की प्रक्रिया
स्टेप 01 – यदि आप NREGA Muster Roll देखना चाहते हैं. तो ऑफिसियल लिंक को ओपन करें. और अपने राज्य को सेलेक्ट करें.
स्टेप 02 – यहाँ पर आप Financial Year, District, Block, Panchayat को सेलेक्ट करके Proceed बटन को क्लिक करें.
स्टेप 03 – अब इस Gram Panchayat Reports पेज पर आपको R2 Demand, Allocation & Musteroll का विकल्प दिखाई देगा. उसमे से Muster Roll के आप्शन को सेलेक्ट करें.
स्टेप 04 – अब आपको दो विकल्प Filled Muster roll और Issued Muster roll का विकल्प दिखाई देता हैं. अपने अनुसार किसी एक को सेलेक्ट करें.
स्टेप 05 – आपके सामने चुने गए पंचायत की Muster roll खुल जाती हैं. इस सूची में देख सकते हैं. की आपके पंचायत में किस कार्य के लिए आवेदन हुआ हैं. और किस कार्य को अप्रूव किया गया हैं.
Attendance Check कैसे करें?
स्टेप 01 – यदि आप Attendance Check करना चाहते हैं. तो ऑफिसियल लिंक को ओपन करें. और अपने राज्य को सेलेक्ट करें.
स्टेप 02 – यहाँ पर आप Financial Year, District, Block, Panchayat को सेलेक्ट करके Proceed बटन को क्लिक करें.
स्टेप 03 – अब इस Gram Panchayat Reports पेज पर आपको R2 Demand, Allocation & Musteroll का विकल्प दिखाई देगा. उसमे से Alert On Attendence के आप्शन को सेलेक्ट करें.
स्टेप 04 – आपके सामने आपके पंचायत के NREGA Attendance की सूची आ जाती हैं. अब आप यहाँ पर चके कर सकते हैं. की कौन से लाभार्थी कितना दिन काम किया हैं.
Nrega MIS Report कैसे देखें?
स्टेप 01 – Nrega MIS Report देखने के लिए पहले अधिकारिक वेबसाइट https://nrega.nic.in पर जाएँ.
स्टेप 02 – होम पेज पर आपको Reports का विकल्प दिखाई देगा. उसपर क्लिक करें.
स्टेप 03 – अब आप कैप्चा कोड को सही से दर्ज करके verify code पर क्लिक करें.
स्टेप 04 – अब Financial Year और अपने State Name को सेलेक्ट करें.
स्टेप 05 – आपके सामने NREGA MIS Report ओपन हो जाता हैं. यहाँ पर आपको 36 विकल्प दिखाई देते हैं. इनमे से अपने अनुसार किसी पर भी क्लिक करके रिपोर्ट को देख सकते हैं.
नरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें?
स्टेप 01 – नरेगा जॉब कार्ड बनवाने के लिए अधिकारिक UMANG Portal https://web.umang.gov.in/ पर जाएँ.
स्टेप 02 – इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करके मोबाइल OTP के द्वारा लॉगइन करें.
स्टेप 03 – उमंग पोर्टल का होम पेज ओपन हो जाता हैं. सर्च बार में MGNREGA दर्ज करके सर्च करें.
स्टेप 04 – आपको MGNREGA विकल्प दिखाई देता हैं. उस पर क्लिक करें.
स्टेप 05 – अब आपके सामने तीन विकल्प दिखाई देते हैं.
- Apply for Job Card
- Download NREGA Job Card
- Track NREGA Job Card Status
इनमे से Apply for Job Card के विकल्प को सेलेक्ट करें.
स्टेप 06 – अब आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन हो जाता हैं. इस आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करके Apply for Job Card बटन पर क्लिक करके आवेदन को सबमिट कर दें. आपको एक Reference नम्बर मिल जाता हैं. जिसके द्वारा आप अपने आवेदन के स्टेटस को चेक कर सकते हैं.
FAQ
प्रश्न 01 – मनरेगा योजना क्या हैं?
मनरेगा योजना को ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा संचालित किया जाता हैं. इस योजना के तहत वितीय वर्ष में न्यूनतम मजदूरी पर ग्रामीण परिवार के व्यस्क को 100 दिनों का रोजगार देने का प्रवधान हैं.
प्रश्न 02 – नरेगा योजना की शरुआत कब हुई?
इस योजना की शुरुआत 2 फ़रवरी 2006 को की गई थी.
प्रश्न 03 – नरेगा जॉब कार्ड क्या हैं?
नरेगा जॉब कार्ड एक प्रकार का दस्तावेज़ हैं. जिसके आधार पर ग्रामीण नागरिक को 100 दिनों का रोजगार प्रदान किया जाता हैं. अगर आपके पास जॉब कार्ड नहीं हैं. तो नरेगा योजना के तहत आप रोजगार प्राप्त नहीं कर सकते हैं. इस योजना के लिए प्रत्येक वर्ष नए जॉब कार्ड बनता हैं. फिर Nrega Job Card List को जारी किया जाता हैं.