Nrega Job Card List – नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट, आवेदन, डाउनलोड (State-Wise) 2024

भारत सरकार द्वारा संचालित NREGA (MGNREGA) योजना जिसे राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून के नाम से भी जाना जाता हैं. इस योजना को 25 अगस्त 2005 को पारित किया गया था. इस योजना के तहत प्रत्येक वितीय वर्ष में किसी भी इच्छुरक ग्रामीण परिवार के व्यस्क को न्यूनतम भत्ते पर 100 दिनों का रोजगार देने का प्रवधान हैं.

नरेगा योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक के पास नरेगा जॉब कार्ड होना चाहिए. इस योजना के लिए प्रत्येक वर्ष नए जॉब कार्ड बनता हैं. फिर Nrega Job Card List को जारी किया जाता हैं. इस लेख में नरेगा लिस्ट, Nrega Job Card, Nrega MIS Report, Mgnrega Job Card List, महात्मा गांधी नरेगा से संबंधित सभी जानकारी दी गई हैं. और नरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन कैसे करते हैं. उसकी सभी प्रक्रिया दी गई हैं.

NREGA (MGNREGA) योजना क्या हैं?

नरेगा / मनरेगा योजना को भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा संचालित किया जाता हैं. इसे राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के नाम से भी जाना जाता हैं. इस योजना के तहत प्रत्येक वितीय वर्ष में किसी भी इच्छु ग्रामीण परिवार के व्यस्क को न्यूनतम भत्ते पर उनके निवास स्थान के समीप ही 100 दिनों का रोजगार देने का प्रवधान हैं. इस योजना की शुरुआत 2 फ़रवरी 2006 को की गई थी.

Nrega Job Card List देखने की प्रक्रिया

नरेगा जॉब कार्ड के लिए आपने आवेदन किया हैं. और आप अपने पंचायत गांव की नरेगा ग्राम पंचायत सूची में अपना नाम देखना चाहते हैं. तो नीचे बताए गए प्रक्रिया को पालन करके नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में अपने नाम को चेक कर सकते हैं.

स्टेप 01 – नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट देखने के लिए पहले अधिकारिक वेबसाइट https://nrega.nic.in पर जाएँ.

स्टेप 02 – होम पेज पर मेनू में Login के विकल्प को सेलेक्ट करके उसमे से Quick Access को सेलेक्ट करें और फिर Panchayats GP/PS/ZP Login के आप्शन पर क्लिक करें.

Nrega Job Card List

स्टेप 03 – अब आपके सामने तीन विकल्प दिखाई देते हैं. इनमे से पहले विकल्प Gram Panchayats को सेलेक्ट करें.

  • Gram Panchayats
  • Panchayat Samiti/Block Panchayat/ Mandal
  • Zilla Panchayats

Mgnrega Job Card List

स्टेप 04 – यहाँ पर आपको ‘Generate Reports’ के विकल्प को सेलेक्ट करना हैं.

Generate Reports

स्टेप 05 – अब आपके सामने सभी राज्यों की लिस्ट ओपन हो जाती हैं. आप अपने राज्य (State) के नाम को सेलेक्ट करें.

Mgnrega State

स्टेप 06 – यहाँ पर आप Financial Year, District, Block, Panchayat को सेलेक्ट करके Proceed बटन को क्लिक करें.

मनरेगा यूपी जॉब कार्ड लिस्ट

स्टेप 07 – अब आपके सामने Gram Panchayat Reports का पेज ओपन हो जाता हैं. इस पेज पर आपको 6 विकल्प दिखाई देता हैं. इनमे से R1. Job Card / Registration विकल्प में से ‘Job card/Employment Register’ को सेलेक्ट करें.

महात्मा गांधी नरेगा

स्टेप 08 – आपके सामने NREGA Employment Register खुल जाता हैं. यहाँ पर नरेगा जॉब कार्ड सूची में अपने नाम को चेक कर सकते हैं.

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट

Nrega Job Card List में लाभार्थी के नाम को अलग – अलग रंगों में दर्शाया गया हैं. इन रंगों का मतलब क्या होता हैं. नीचे टेबल में दिया गया हैं.

नरेगा

जॉब कार्ड सूची (State Wise)

अंडमान और निकोबार आन्ध्र प्रदेश
अरुणाचल प्रदेश असम
बिहार चंडीगढ़
छत्तीसगढ़ दादर और नगर हवेली
दमन और दीव गोवा
गुजरात हरियाणा
हिमाचल प्रदेश जम्मू और कश्मीर
झारखंड कर्नाटक
केरल लक्षद्वीप
मध्यप्रदेश महाराष्ट्र
मणिपुर मेघालय
मिजोरम नागालैंड
ओडिशा पुन्दुचेरी
पंजाब राजास्थान
सिक्किम तमिलनाडु
त्रिपुरा उत्तर प्रदेश
उत्तराखंड पश्चिम पंगाल
तेलंगाना लदाख

State Wise NREGA Workers

State Active Workers Total Workers
ANDAMAN AND NICOBAR 10,695 57,142
ANDHRA PRADESH 92,79,855 1,20,92,822
ARUNACHAL PRADESH 3,31,258 4,86,248
ASSAM 58,27,660 1,16,96,853
BIHAR 86,94,408 1,65,95,117
CHHATTISGARH 59,54,092 83,90,647
DN HAVELI AND DD 2,224 34,295
GOA 6,462 50,888
GUJARAT 24,32,865 88,44,565
HARYANA 8,39,941 23,31,522
HIMACHAL PRADESH 13,31,629 27,82,520
JAMMU AND KASHMIR 15,08,386 23,13,715
JHARKHAND 38,73,708 1,00,32,619
KARNATAKA 78,96,663 1,81,18,790
KERALA 23,54,119 58,80,263
LADAKH 40,074 50,821
LAKSHADWEEP 188 16,735
MADHYA PRADESH 97,82,472 1,72,97,619
MAHARASHTRA 65,92,668 2,89,69,893
MANIPUR 6,62,579 9,29,694
MEGHALAYA 8,56,432 12,25,566
MIZORAM 2,16,375 2,42,714
NAGALAND 5,96,087 7,80,665
ODISHA 71,12,621 1,02,12,897
PUDUCHERRY 66,678 1,13,921
PUNJAB 14,34,397 27,62,287
RAJASTHAN 1,19,41,173 2,24,32,890
SIKKIM 91,222 1,41,310
TAMIL NADU 88,53,353 1,18,35,598
TELANGANA 57,22,704 1,11,43,929
TRIPURA 10,09,495 11,85,765
UTTAR PRADESH 1,22,77,193 2,01,81,546
UTTARAKHAND 10,30,027 17,06,139
WEST BENGAL 1,04,43,621 2,57,23,680

NREGA Muster Roll देखने की प्रक्रिया

स्टेप 01 – यदि आप NREGA Muster Roll देखना चाहते हैं. तो ऑफिसियल लिंक को ओपन करें. और अपने राज्य को सेलेक्ट करें.

NREGA Muster Roll

स्टेप 02 – यहाँ पर आप Financial Year, District, Block, Panchayat को सेलेक्ट करके Proceed बटन को क्लिक करें.

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट

स्टेप 03 – अब इस Gram Panchayat Reports पेज पर आपको R2 Demand, Allocation & Musteroll का विकल्प दिखाई देगा. उसमे से Muster Roll के आप्शन को सेलेक्ट करें.

Muster Roll

स्टेप 04 – अब आपको दो विकल्प Filled Muster roll और Issued Muster roll का विकल्प दिखाई देता हैं. अपने अनुसार किसी एक को सेलेक्ट करें.

Filled Muster roll

स्टेप 05 – आपके सामने चुने गए पंचायत की Muster roll खुल जाती हैं. इस सूची में देख सकते हैं. की आपके पंचायत में किस कार्य के लिए आवेदन हुआ हैं. और किस कार्य को अप्रूव किया गया हैं.

Attendance Check कैसे करें?

स्टेप 01 – यदि आप Attendance Check करना चाहते हैं. तो ऑफिसियल लिंक को ओपन करें. और अपने राज्य को सेलेक्ट करें.

Attendance Check

स्टेप 02 – यहाँ पर आप Financial Year, District, Block, Panchayat को सेलेक्ट करके Proceed बटन को क्लिक करें.

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट

स्टेप 03 – अब इस Gram Panchayat Reports पेज पर आपको R2 Demand, Allocation & Musteroll का विकल्प दिखाई देगा. उसमे से Alert On Attendence के आप्शन को सेलेक्ट करें.

Alert On Attendence

स्टेप 04 – आपके सामने आपके पंचायत के NREGA Attendance की सूची आ जाती हैं. अब आप यहाँ पर चके कर सकते हैं. की कौन से लाभार्थी कितना दिन काम किया हैं.

Labour Work Report

Nrega MIS Report कैसे देखें?

स्टेप 01 – Nrega MIS Report देखने के लिए पहले अधिकारिक वेबसाइट https://nrega.nic.in पर जाएँ.

स्टेप 02 – होम पेज पर आपको Reports का विकल्प दिखाई देगा. उसपर क्लिक करें.

Nrega MIS Report

स्टेप 03 – अब आप कैप्चा कोड को सही से दर्ज करके verify code पर क्लिक करें.

MIS Report

स्टेप 04 – अब Financial Year और अपने State Name को सेलेक्ट करें.

Report

स्टेप 05 – आपके सामने NREGA MIS Report ओपन हो जाता हैं. यहाँ पर आपको 36 विकल्प दिखाई देते हैं. इनमे से अपने अनुसार किसी पर भी क्लिक करके रिपोर्ट को देख सकते हैं.

नरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें?

स्टेप 01 – नरेगा जॉब कार्ड बनवाने के लिए अधिकारिक UMANG Portal https://web.umang.gov.in/ पर जाएँ.

स्टेप 02 – इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करके मोबाइल OTP के द्वारा लॉगइन करें.

Apply for Job Card

स्टेप 03 – उमंग पोर्टल का होम पेज ओपन हो जाता हैं. सर्च बार में MGNREGA दर्ज करके सर्च करें.

स्टेप 04 – आपको MGNREGA विकल्प दिखाई देता हैं. उस पर क्लिक करें.

mgnrega job

स्टेप 05 – अब आपके सामने तीन विकल्प दिखाई देते हैं.

  • Apply for Job Card
  • Download NREGA Job Card
  • Track NREGA Job Card Status

इनमे से Apply for Job Card के विकल्प को सेलेक्ट करें.

mgnrega job card

स्टेप 06 – अब आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन हो जाता हैं. इस आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करके Apply for Job Card बटन पर क्लिक करके आवेदन को सबमिट कर दें. आपको एक Reference नम्बर मिल जाता हैं. जिसके द्वारा आप अपने आवेदन के स्टेटस को चेक कर सकते हैं.

FAQ

प्रश्न 01 – मनरेगा योजना क्या हैं?

मनरेगा योजना को ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा संचालित किया जाता हैं. इस योजना के तहत वितीय वर्ष में न्यूनतम मजदूरी पर ग्रामीण परिवार के व्यस्क को 100 दिनों का रोजगार देने का प्रवधान हैं.

प्रश्न 02 – नरेगा योजना की शरुआत कब हुई?

इस योजना की शुरुआत 2 फ़रवरी 2006 को की गई थी.

प्रश्न 03 – नरेगा जॉब कार्ड क्या हैं?

नरेगा जॉब कार्ड एक प्रकार का दस्तावेज़ हैं. जिसके आधार पर ग्रामीण नागरिक को 100 दिनों का रोजगार प्रदान किया जाता हैं. अगर आपके पास जॉब कार्ड नहीं हैं. तो नरेगा योजना के तहत आप रोजगार प्राप्त नहीं कर सकते हैं. इस योजना के लिए प्रत्येक वर्ष नए जॉब कार्ड बनता हैं. फिर Nrega Job Card List को जारी किया जाता हैं.

सम्बंधित लेख
Nrega MIS Report नरेगा ग्राम पंचायत लिस्ट देखें
NREGA Job Card Online Apply Nrega Job Card Download Online
NREGA (MGNREGA) की सम्पूर्ण जानकारी Project Unnati Scheme
Mgnrega Payment Online Check MGNREGA Wage Rate
नरेगा वेज लिस्ट ऑनलाइन कैसे निकालें? Nrega Attendance ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया
Nrega Portal Login कैसे करें? नरेगा जॉब कार्ड स्टेटस चेक करें
नरेगा राजस्थान जॉब कार्ड लिस्ट Nrega Job Card MP
Job Card Bihar Job Card UP
Nrega Job Card Punjab Nrega Job Card Jharkhand
Cg Job Card